डिशनल एसपी रंगरूट जवानों के साथ जब करते हैं जंगलों में कांबिंग तो दहल जाते हैं नक्सली सहितअराजकतत्
एडिशनल एसपी सुखराम भारती जब नौगढ़ के जंगलों में अपने रंगरुट जवानों के साथ उतरते हैं तो जंगल पूरी तरह इन जवानों के बूटों की थाप से गड़गड़ा उठता है।
- जवानों के बूटों की थाप से गड़गड़ाने लगता है जंगल
चंदौली। एडिशनल एसपी सुखराम भारती जब नौगढ़ के जंगलों में अपने रंगरुट जवानों के साथ उतरते हैं तो जंगल पूरी तरह इन जवानों के बूटों की थाप से गड़गड़ा उठता है। एडिशनल एसपी पुलिस के जवानों के साथ जंगलों में कांबिंग करने के लिए चलते हैं तो एक बार पक्षियों में भी सन्नाटे की स्थिति बन जाती है। नक्सली, अपराधी, अवांछित तत्वों की तो बात ही दूर है। अपराधी किस्म के लोग व नक्सली गतिविधियों से जुड़ने वाले लोगों के तो पसीने भी छूट आते हैं। एडिशनल एसपी की ऐसी हनक है कि जब आधुनिक हथियारों से लैस होकर अपने रंगरूट जवानों के साथ कांबिंग करते हैं तो जंगल में पूरी तरह सन्नाहट की स्थिति बन जाती है।
शनिवार को एडिशनल एसपी सुखराम भारती ने नौगढ़ सीओ व थाना प्रभारी सहित पुलिस के रंगरुट जवानों और पीएसी के जवानों के साथ नौगढ़ के जमसोती, जयमोहनी, हिनौत घाट, कोईलरवा हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर सघन कांबिंग किया। कमबिंग के दौरान राहगीरों चरवाहों व गांव वालों से अपराध व अपराधियों के विषय में जानकारी भी एएसपी ने हासिल किया। यही नहीं एडिशनल एसपी ने स्थानी थानों का नंबर भी गांव वालों व चरवाहों को उपलब्ध कराते हुए कहा कि यदि आप लोगों से कोई भी व्यक्ति संदिग्ध या अपराधी किस्म का दिखे तो इन नंबरों पर तत्काल सूचना दें। आप की सूचना पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। वही एडिशनल एसपी ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने तथा समन्वय स्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया।