डीएम की अगुवाई मे कानपुर झांसी मार्ग के चौड़ीकरण में बाधक वनी दो मजारों को हटाने की बनी सहमत
कानपुर देहात,अमन यात्रा । भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के एनएच -27 (भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग) कानपुर झांसी मार्ग के भोगनीपुर मे मार्ग चौडीकरण के मामले बाधक बनी विशेष सम्प्रदाय की दो मजारो को सडक साथ हटाने व दूसरी जगह एनएचआई द्वारा निर्माण कराने को लेकर बनी सहमति।
बताते चले भोगनीपुर एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा स्लामिक मूविन मदद कमेटी के पदाधिकारो के साथ कई चक्रों मे की गयी वार्ता के क्रम मे जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे एसडीएम पुलिस क्षेत्राधिकारी एनएचआई व स्लामिक मूविन मदद कमेटी ने सडक चौडीकरण के मामले हटाने की सहमति बनी।
सडक सकरी होने से जहां जनहानि के साथ साथ लोग घण्टो जाम मे फसते थे। अब इससे राहगीरों को निजात मिलेगी। वही सडक को चौडा करने के मामले मे भोगनीपुर क्षेत्र कई वर्षो से एनएचआई व अतिक्रमणकारियो के मध्य चलत रही जद्दो जहत समाप्त हुइ और कई कास्तकारों पर मकान दुकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। वही अब दो मजारो को भी हटाने का काम किया जायेगा। इस मामले मे सहमति बनी। डीएम ने तहसील प्रशासन पुलिस व कमेटी के पदाधिकारियों की इस मामले मे प्रशंसा भी की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर दीपाली भार्गव, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।