डीएम ने पुखराया मंडी समित का किया निरीक्षण, प्राइवेट कर्मचारी द्वारा किसानों का धान लिए जाने पर जताई नाराजगी, कार्रवाई के दिए निर्देश
जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राइवेट कर्मचारी गोलू के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजे जाने के निर्देश दिए तथा अनुपस्थित सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ जांच करा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पुखरायां मंडी समिति धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी समिति में उपस्थित कृषकों ने जिलाधिकारी को बताया कि मंडी समिति में कोई भी सरकारी कर्मचारी धान क्रय केंद्र पर उपस्थित नहीं है तथा एक प्राइवेट कर्मचारी गोलू द्वारा धान लिया जा रहा है.
जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राइवेट कर्मचारी गोलू के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजे जाने के निर्देश दिए तथा अनुपस्थित सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ जांच करा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार भोगनीपुर को निर्देशित किया कि मंडी समिति मे भ्रमण कर व्यवस्थाओं को ठीक कराएं तथा किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो तथा उन्हें परेशान न किया जाए छोटे किसानों का धान पहले लिया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा प्रत्येक किसान का धान क्रय केंद्र पर लिया जाए। इस मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव राज, तहसीलदार आदि अधिकारी गण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।