कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बड़ौदा स्वरोजगार शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित किए गए युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्धकराने के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान द्वारा विभिन्न ट्रेडों में गरीब बेरोजगार व्यक्ति निशुल्क प्रशिक्षण पाकर बैंक ऋण लेकर रोजगार स्थापन के मामले में रोजगार संचालन हेतु ऋण देने में बैंक बन रही बाधक बनने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि बड़ौदा स्वरोजगार शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित किए गए युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराएं एवं ऋण के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने वालों को बैंक ऋण उपलब्ध कराएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए लापरवाही पाए जाने पर संबंधित बैंक व संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में योजना के शुभारंभ से 6576 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया है जिसमे 4085 लोगों को रोजगार व प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में नौकरियां उपलब्ध कराई गई है जबकि अवशेष लोगों को रोजगार संचालन हेतु ऋण संबंधी आवेदन दिए गए थे लेकिन उन्हें ऋण उपलब्ध नहीं हो सका इसी कड़ी में वर्ष 2019-20 के 1075 प्रशिक्षित लोगों में 856 स्वरोजगार उपलब्ध हो सका है बाकी पत्रावली बैंक स्तर पर आज भी लंबित हैं इस मामले में बड़ौदा प्रशिक्षण संस्थान के आनंद कुमार को जिलाधिकारी ने बैंकों से समन्वय स्थापित कर रोजगार करने वाले युवक-युवतियों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, एलडीएम बृजमोहन सहित सम्बन्धित अधिकारी गण मौजूद रहे।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.