तलाशे जाएंगे उत्कृष्ट कहानीकार शिक्षक
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से जनवरी के दूसरे सप्ताह में षष्ठम् राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें उत्कृष्ट शिक्षक की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतियोगिता कराई जाएगी।
- षष्ठम् राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में निखरेगी प्रतिभा
अमन यात्रा , लखनऊ/ कानपुर देहात : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से जनवरी के दूसरे सप्ताह में षष्ठम् राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें उत्कृष्ट शिक्षक की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्राथमिक व जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कहानी को प्रस्तुत करने वाले शिक्षक को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा जिससे कि वे अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए अपने जिले का नाम रोशन करें।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने विकास खंड मैथा का किया निरीक्षण, मिली खामियां, लापरवाहो पर दिए कार्यवाही के निर्देश
परिषद की ओर से प्रत्येक वर्ष परिषदीय स्कूलों के उन मेधावी शिक्षकों के लिए कहानी प्रतियोगिता का आयोजन होता है जो कहानी सुनाने में रुचि रखते हैं। इस बार का विषय एक भारत-श्रेष्ठ भारत रखा गया है। ऐसे में शिक्षकों को विषयवस्तु को ध्यान में रखते हुए अपनी प्रस्तुति देनी होगी। प्रत्येक शिक्षक को कहानी को प्रस्तुत करने के लिए तीन से पांच मिनट का समय दिया जाएगा। वे वहां पर अपनी कहानी को प्रस्तुत कर न सिर्फ पुरस्कृत होंगे बल्कि अपने जिले का नाम भी रोशन कर सकेंगे।
ये भी पढ़े- प्रसंस्कृत मूंगफली दाना निर्यात से देश की पहचान व उपयोगिता बाहर भी सिद्ध होगी : राज्यमंत्री
डायट में होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि राज्य स्तर पर भेजे जाने वाले शिक्षकों का निर्धारण डायट पर होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से ही होगा। विषयवस्तु को ध्यान में रखते हुए वे अपने प्रस्तुतियों को रोचक तरीके से करेंगे जिससे कि उन्हें राज्य स्तर के लिए भेजा जा सके।