कानपुर, अमन यात्रा । बारिश की पानी को सहेजने के लिए तमाम अभियान चलने के बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां लोगों ने जल संरक्षण के प्रमुख स्रोत तालाबों पर ही कब्जा कर लिया है। राजापुरवा मलिन बस्ती में स्थित तालाब का भी यही हाल है।
सीवर निकासी के लिए इस तालाब को सीवरेज पंपिंग स्टेशन बना दिया गया है। बारिश के समय में ये ओवरफ्लो हो जाता है तो क्षेत्र में दूषित पानी भरा रहता है। पॉश इलाके लाजपतनगर से जुड़े इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने घरों के दूषित पानी की लाइन तालाब में डाल दी है।
ऐसा नहीं कि तालाब को बचाने की मुहिम नहीं चली। कई बार प्रयास हुए, लेकिन सिर्फ कागजों में दफन होकर रह गए। कई बार सफाई अभियान की यहां से शुरुआत हुई, लेकिन बस्ती में सीवर लाइन डलवाने की बात कहकर हर बार पल्ला झाड़ लिया गया। पिछले दिनों क्षेत्रीय पार्षद नीरज बाजपेयी ने सफाई शुरू कराई थी, लेकिन अभी कई टन सिल्ट यहां जमा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राजापुरवा मलिन बस्ती का निरीक्षण करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।