ताहिरा कश्यप ने की केंडल जेनर से खुद की तुलना, बताया कैसे स्ट्रॉन्ग बॉडी से तीन लोगों को बचाया
ताहिरा ने स्ट्रॉन्ग बॉडी पर बात करते हुए और खुद से प्यार जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है.

ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहती है. ताहिरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि केंडल और उनकी लिंगरी में फोटोज इंटरनेट पर छा चुकी हैं. कई दूसरी महिलाओं की ही तरह मेरा भी सवाल है कि क्या ऐसा दिखा जा सकता है. बेली बटन काफी मनमोहक है और ये ऐसा है जैसे किसी बच्चे को काला टीका लगाया गया हो. मुझे नहीं पता कि कैसे कपड़े का छोटा टुकड़ा किसी की निजता को छिपा सकता है.
इस बॉडी की वजह से ही मैं हीरो की तरह महसूस कर पाई
इसके अलावा उन्होंने केंडल जेनर से खुद की तुलना की और लिखा कि वो मेरी रियलिटी को जानने का वक्त था. जो भी मैंने देखा, मैं उसके बारे में क्या सोचती हूं? मैंने 69 किलो वजनी महिला को उसकी स्ट्रॉन्ग बॉडी और चोटों के निशान के साथ देखा, जिससे उसने अपने पपी, बेटी और दीदी को खराब लिफ्ट में फंसने से बचाया था. मैंने दरवाजे को पूरी ताकत लगाकर खोला और तीनों को बचाते हुए बाहर निकाली. ये वजन ही है जिसकी वजह से मुझे हीरो जैसा महसूस हुआ. मैंने इस वजन का शुक्रिया किया जिसे मैं कम करने की कोशिश कर रही थी
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.