गैजेट्स
अब डेबिट कार्ड के बिना भी ATM से निकाल सकेंगे पैसे, जानिए कैसे?
ATM बनाने वाली कंपनी NCR कॉरपोरेशन ने UPI प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सॉल्यूशन लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद बिना डेबिड कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे.

NCR कॉरपोरेशन और सिटी यूनियन बैंक के बीच हुआ करार
UPI के जरिए कैश निकालने की सुविधा वाले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक और NCR कॉरपोरेशन के बीच करार हुआ है. बैंक अभी तक 1500 से ज्यादा ATM इस सुविधा के साथ अपग्रेड कर चुका है.
UPI के जरिए कैश निकालने की सुविधा वाले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक और NCR कॉरपोरेशन के बीच करार हुआ है. बैंक अभी तक 1500 से ज्यादा ATM इस सुविधा के साथ अपग्रेड कर चुका है.
इस तरह निकाल सकेंगे कैश
UPI से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी UPI ऐप ओपन करना पड़ेगा.
अब ATM स्क्रीन पर लगे QR code को स्कैन करना होगा.
इतना करने के बाद जितने पैसे आपको निकालने हैं उतने अपने फोन में एंटर करें.
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसमें एक बार में मैक्सीमम 5000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं.
अब Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद अपना 4 या 6 अंकों का UPI पिन डालना होगा.
ये सब कुछ करने के बाद आपको ATM से पैसे मिल जाएंगे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.