ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मावर गांव स्थित फौजी ढाबा के निकट रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक द्वारा एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजनेर थानांतर्गत दौड़ा देव गांव निवासी शनि पुत्र सुशील कुरील उम्र करीब 18 वर्ष रविवार दोपहर मोटरसाइकिल में सवार होकर भोगनीपुर से गजनेर वापिस जा रहा था कि उसी समय रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के मावर गांव स्थित फ़ौजी ढाबा के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी देवीपुर एस आई रामप्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मामला पंजीकृत कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.