हमीरपुरउत्तरप्रदेश
थाना जरिया पुलिस ने चोरी की घटना के 5 अभियुक्त अवैध असलहा सहित गिरफ्तार, चोरी का माल किया बरामद
21 वर्ष निवासी ग्राम औता थाना राठ,राकेश कुमार राजपूत पुत्र स्व0 मुन्ना उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बिलगांव डांडा थाना चिकासी गिरफ्तार किया गया, तलाशी में अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 2470 रू एवं एक वीवो मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ।

हमीरपुर,अमन यात्रा : जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को थाना जरिया पुलिस द्वारा दौराने गस्त/चेकिंग से थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-162/22, धारा-382/411 आईपीसी से सम्बंधित 5 अभियुक्तों को आशीष कुमार पुत्र राजाकरन राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी चिल्ली थाना राठ ,अनुज राजपूत पुत्र रामजी उम्र 19 वर्ष निवासी गांव विलगांव डाडा थाना चिकासी, संदीप राजपूत पुत्र स्व0 किशन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ,प्रहलाद राजपूत पुत्र भीम सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम औता थाना राठ,राकेश कुमार राजपूत पुत्र स्व0 मुन्ना उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बिलगांव डांडा थाना चिकासी गिरफ्तार किया गया, तलाशी में अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 2470 रू एवं एक वीवो मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-165/22 व मु0अ0सं0-166/22 धारा-3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.