थाना समाधान दिवस में तहसीलदार ने पीड़ितों की समस्याओं को सुना
डेरापुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में तहसीलदार ने पीड़ितों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों में से दो का निस्तारण मौके पर किया गया।
- प्राप्त शिकायतों में से दो का निस्तारण मौके पर किया गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में तहसीलदार ने पीड़ितों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों में से दो का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौजूद राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों को दिए गए। डेरापुर थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसीलदार प्रिया सिंह ने शिकायतों को सुना।
इस दौरान जमीनी विवाद तथा पुलिस संबंधी कुल तीन शिकायतें दर्ज की गईं। तहसीलदार प्रिया सिंह ने प्राप्त शिकायतों में से दो का निस्तारण मौके पर कराया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौजूद राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों को दिए गए। तहसीलदार प्रिया सिंह ने कहा कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर जमीनी विवाद संबंधी प्राप्त शिकायतों का राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचकर समय के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।इस कार्य में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।