ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मूसानगर थानांतर्गत सराय गांव के जंगल में गुरुवार की सुबह एक प्रेमी-युगल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से एक पेड़ के सहारे लटके पाए जाने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तथा साक्ष्य संकलन कराए। तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।गुरुवार की सुबह मूसानगर थाना क्षेत्र के सराय के जंगल में एक प्रेमी युगल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक रस्सी से पेड़ के सहारे लटका पाया गया।
जिससे आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने पुलिसफोर्स सहित मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।शवों की शिनाख्त रोली संखवार पुत्री काजू संखवार उम्र करीब 14 वर्ष निवासी गौर कोतवाली भोगनीपुर तथा छोटू संखवार पुत्र अशर्फीलाल संखवार उम्र करीब 21 वर्ष निवासी कंचौसी लछियामऊ थाना दिबियापुर के रूप में की गई।
सूत्रों के मुताबिक प्रेमी युगल आपस में दूर के रिश्ते के भाई बहन बताए जा रहे हैं तथा कुछ समय पूर्व से दोनो के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं मृतक छोटू पर बीते बुधवार दोपहर मृतका किशोरी रोली को उसके गांव से बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था।जिसके संबंध में किशोरी के परिजनों ने रात्रि करीब आठ बजे कोतवाली में पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत कराया था ।पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी की तलाश शुरू की थी। गुरुवार की सुबह दोनों के शव सराय के जंगल ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ के सहारे लटके पाए गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ तथा कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की तथा फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किए। तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.