अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी (न0पा0/न0पं0), को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी- विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पत्ति में से युवक के दिव्यांग होने की दशा में रु0 15,000/-, युवती के दिव्यांग होने की दशा में रु0 20,000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रु0 35,000/- धनराशि दिये जाने की व्यवस्था है। उक्त योजना से जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति जिनकी शादी गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुई हो, पात्र दिव्यांग दम्पत्ति ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http//divyangjan.upsdc.in पर करते हुए हार्डकॉपी (समस्त संलग्नकों की स्वहस्ताक्षरित प्रति सहित) कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कमरा नं0-105, माती, विकास भवन, कानपुर देहात को उपलब्ध करा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन हेतु संलग्नक/अभिलेख निम्नवत् हैं-
योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश भी दिए गए हैं परन्तु अभी तक 01 आवेदन ही प्राप्त हुआ है। जनपद को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बहुत ही कम है।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजन शादी-विवाह पुरस्कार योजनान्तर्गत जनपद में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु अपने अधीनस्थ फील्ड स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर आवेदन उपलब्ध करायें एवं कृत कार्यवाही से अवगत करायें, ताकि जनपद के दिव्यांग दम्पत्तियों को उक्त योजना से लाभान्वित कराया जा सके।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.