कानपुर देहात
दिव्यांगजन सहायक उपकरण हेतु करें आवेदन
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, सरकार द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, स्टिक, ब्लाइंडस्टिक, वाकर, एवं कान की मशीन आदि सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं।
कानपुर देहात,अमन यात्रा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, सरकार द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, स्टिक, ब्लाइंडस्टिक, वाकर, एवं कान की मशीन आदि सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं। चालू वित्त वर्ष में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिये जाने हेतु जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र आंमत्रित किये जाते हैं।
जिसमें निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0, फोटोग्राफ आय प्रमाण पत्र, चिकित्सक की संस्तुति एवं दिव्यांगजन का मोबाइल नम्बर आवेदन फार्म समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0 105, विकास भवन माती को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें विभाग द्वारा गत 03 वर्षों में सहायक उपकरण दिये गये है उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी जिला दिव्यांगजनों सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने दी है।