दुष्कर्म मामले फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
डेरापुर थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले में शामिल फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।

पुखरायां। डेरापुर थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले में शामिल फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
ये भी पढ़े- संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
एस आई विमल कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को हमराह कांस्टेबल प्रभात कुमार संग छापामारी कर बीते चार जनवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर भगा कर ले जाई गई एक नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी थानांतर्गत सूसूमऊ निवासी सूरज कुमार पुत्र गोवर्धन को कस्बे के बस स्टैंड से धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.