अपना जनपदवाराणसी

दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में धूम धाम से मनाया गया गांधी जयंती, साफ सफाई के साथ अनुशासन में रहकर करे अध्ययन – रिंकू सोनकर

दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में धूम धाम से मनाया गया गांधी जयंती

साफ सफाई के साथ अनुशासन में रहकर करे अध्ययन – रिंकू सोनकर

चकिया, चंदौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में धूम धाम से मनाया गया गांधी जयंती । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबंधक रिंकू सोनकर अभिलाष द्वारा महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की। प्रबंधक रिंकू सोनकर अभिलाष ने कहा की साफ सफाई के साथ अनुशासन में रह कर करे अध्ययन। दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में चार पुरुष वालेंटिय का चयन किया गया एवं दो छात्राओं का चयन किया गया। वालेंटियर का कार्य प्रबंधक की अनुपस्थिति में लाइब्रेरी की कोई भी सूचना अध्ययन करने वाले छात्र छात्रा वालेंटियर के माध्यम से प्रबंधक तक पहुंचा सकते है।

IMG 20241003 WA0108 IMG 20241003 WA0104 IMG 20241003 WA0109

लाइब्रेरी के अंदर कोई शोर गुल या अनुशासन हीनता करता है तो वालेंटियर प्रबंधक तक सूचना पहुंचा सकते है एवं कोई अपनी समस्या प्रबंधक तक नहीं कह पाते तो वालेंटियरके माध्यम से अपनी बातो को पहुंचा सकते है । सीनियर वालेंटियर आशु पाल, रामकिशन कुमार, जूनियर वालेंटियर रजत सिंह, द्रविड़ मौर्य, छात्राओ में सीनियर वालेंटियर मनीषा कुमारी, जूनियर वालेंटियर किरन जायसवाल को सर्वसम्मति से चुना गया। प्रबंधक ने बताया की वालेंटियर की फीस में 30 प्रतिशत की छूट रहेगी। सभी वालेंटियर को पत्रकार अरुन कुमार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं उनके नियमो के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिंकू सोनकर अभिलाष ,मयंक कुमार, गुड्डू , अरुन कुमार, अमन मौर्य, शशिकांत भारती, कांशी राम, ज्ञानदीप यादव,रोहित प्रजापति, आरजू अहमद,रंजीत भारती,राजन ,अमन कुमार लाल,रितेश,अतुल कुमार लाल उपस्थित रहे।


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading