सरवनखेड़ा ब्लॉक के बी एस माडर्न पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली
मतदाता जागरूकता को लेकर आज सरवन खेड़ा ब्लॉक के बीएस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने एक प्रभात फेरी का आयोजन किया जिसमें बैनर पोस्टर लेकर और नारेबाजी करके लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर हमारे सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरवन खेड़ा ब्लॉक के नबीपुर रोड दिलवालपुर गजनेर स्तिथ बी एस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आज चुनाव का पर्व देश का गर्व कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई गई और इसके साथ ही बच्चों द्वारा कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई

- चुनाव का पर्व- देश का गौरव कार्यक्रम के तहत लोगों को दिलाई शपथ
सुशील त्रिवेदी l मतदाता जागरूकता को लेकर आज सरवन खेड़ा ब्लॉक के बीएस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने एक प्रभात फेरी का आयोजन किया जिसमें बैनर पोस्टर लेकर और नारेबाजी करके लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर हमारे सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरवन खेड़ा ब्लॉक के नबीपुर रोड दिलवालपुर गजनेर स्तिथ बी एस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आज चुनाव का पर्व देश का गर्व कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाई गई और इसके साथ ही बच्चों द्वारा कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई l चुनाव का पर्व देश का गर्व कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे जिले भर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज बी एस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भी सभी छात्र छात्राओं को मतदान करने और करवाने की शपथ दिलाई गई तथा बच्चों द्वारा बैनर पोस्टर लेकर के नारे बोलते हुए गजनेर कस्बे की गलियों में लोगों को जागरूक किया गया l
इस अवसर पर प्रबंधक बीरेंद्र सिंह यादव द्वारा सभी छात्राओं को शपथ दिलाई गई प्रभात फेरी में सभी छात्र-छात्राएं हाथों में नारे लिखे हुए बैनर पोस्टर लिए हुए चल रहे थे और साथ में नारे भी बोल रहे थेl इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल यादव द्वारा लोकतंत्र की इस महापर्व में जनता को उसके वोट की ताकत के बारे में बताया और बच्चों से अपील की की अपने अभिभावकों को वोट देने के लिए उन्हें जागरूक करें इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शालिनी सचान, हनि सविता, तनु सिंह, ख़ुशी सिंह सुलेखा सिंह, आशीष कुमार, गौरव मिश्रा,तनु शुक्ला, अंकित सिंह, अशरफ मंसूरी, आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.