यह है घटनाक्रम
संगीता बुधवार के दिन खेत में परिवार के साथ सरसों काटकर घर आई थी। परिवार के लोगों को इस तरह के कदम का एहसास नहीं था। परिवारवालों की माने तो आनंद के छोटे भाई की मई माह में शादी तय है। चार दिन पूर्व शादी के जेवर खरीद कर लाया गया था। अपने से अधिक जेवर को लेकर वह नाराज थी। थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का पति आनंद बंगलुरू में है। वहां पेंटर का काम करता है। मायका बलिया जनपद के थाना बांसडीह के ग्राम हरदिया में है।
देवर की शादी में ज्यादे आभूषण खरीदने से नाराज थी संगीता
स्वजन के अनुसार संगीता के देवर की शादी मई में तय है। चार दिन पूर्व शादी के आभूषण खरीद कर लाया गया था। उसकी नाराजगी थी कि उसकी शादी कम आभूषण दिया गया था, जिसकों लेकर वह दो दिन से नाराज चल रही थी। उसका कहना था कि मुझे भी आभूषण खरीदा जाए। जिस पर स्वजन पैसे की किल्लत बता रहे थे।
गांव में मातम
एक साथ दो मौत होने के बाद कटइलवा गांव में मातम का माहौल है। घर में स्वजन की चीत्कार से हर कोई की आंखें नम हैं। रिश्तेदारों का आना जारी है। सभी लोग संगीता के नकारात्मक फैसले को कोस रहे हैं।
जिला अस्पताल में बच्चे खतरे से बाहर
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए संगीता के दोनो मासूम बच्चे जयराज, रामराज खतरे से बाहर हैं। इलाज जारी है। उधर जयराज स्वजन को फोन कर अपने को स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए रोने लगा। यह देख