देवीपुर सीएचसी में स्वास्थ्य मेले में 412 मरीजों का निशुल्क परीक्षण
कानपुर देहात के विकासखंड मलासा क्षेत्र के देवीपुर सीएचसी में शनिवार को सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने फीता काटकर किया।स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में मातृशक्ति और महिलाएं शामिल हुईं

- 12 नवजात शिशुओं को मिली केयरकिट
- जिलाध्यक्ष रेणुका सचान रहीं मौजूद
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड मलासा क्षेत्र के देवीपुर सीएचसी में शनिवार को सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने फीता काटकर किया।स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में मातृशक्ति और महिलाएं शामिल हुईं।कार्यक्रम के दौरान मरीजों को निशुल्क दवाएं वितरित की गईं और जांच सुविधाएं प्रदान की गई।विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में कुल 412 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।अधिकतर मरीज सामान्य बीमारी से पीड़ित थे।कार्यक्रम में 12 नवजात शिशुओं को केयर किट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र पाल ने किया।इस मौके पर डॉक्टर जयनीत कटियार,डॉक्टर अर्शी आजमी, डॉक्टर अपर्णा सिंह, डॉक्टर अनुराग सचान,फार्मासिस्ट शशांक मौर्या, एल टी योगेंद्र सिंह, संजीव कुमार, नवल अवस्थी आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.