कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

धनतेरस पर लोगों ने खूब की खरीदारी, बाजारों में मची धूम

धनतेरस के पावन पर्व पर पुखरायां में खरीदारी का उत्साह चरम पर रहा।

Story Highlights
  • पुखरायां में धनतेरस: सोने-चांदी की चमक, मिट्टी के दीपकों की महक

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: पुखरायां: धनतेरस के पावन पर्व पर पुखरायां में खरीदारी का उत्साह चरम पर रहा। लोग बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंचे और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सोने-चांदी के आभूषण, दीपक, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि की जमकर खरीदारी की।

IMG 20241029 WA0034 1

नरेंद्र पाल मनु का उत्साहवर्धन: पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र पाल मनु ने पैदल चलकर लोगों का हालचाल लिया और एक दुकानदार से लक्ष्मी-गणेश और कुबेर जी की मूर्तियां खरीदकर उत्साहवर्धन किया।

IMG 20241029 WA0033

चांदी के गणेश-लक्ष्मी की डिमांड: साँवरिया सेठ के सो रूम में चांदी के गणेश-लक्ष्मी की आकर्षक डिजाइन लोगों को खूब भाईं। गोयल ज्वैलर्स में सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ चांदी के गणेश-लक्ष्मी के सिक्कों और नोटों की भी अच्छी बिक्री हुई।

IMG 20241029 WA0037

मिट्टी के दीपकों की बिक्री में बढ़ोतरी: सुनील प्रजापति ने बताया कि इस साल मिट्टी के दीपकों की बिक्री पिछले साल की तुलना में काफी अधिक रही।

इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी अच्छी बिक्री: वारसी इलेक्ट्रॉनिक्स ने बताया कि चायनीज लाइट, झालर लाइट, कलर बल्ब, प्रेस, मिक्सी, टेबल फैन, पंखा आदि इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी अच्छी मांग रही।

यातायात की समस्या: बड़े महादेव मंदिर से विवेकानंद गली तक भीड़ इतनी थी कि कानपुर नगर के मिनी पुखरायां बाजार में बड़े वाहनों के निकलने में काफी दिक्कत हो रही थी। प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस को बुलाकर यातायात व्यवस्था सुधारी।

IMG 20241029 WA0029

सुरक्षा व्यवस्था: दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनजर एडीजे जोन और पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने पुखरायां कस्बे का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading