धरा को हरा भरा रखने के लिए बीएसए ने कई स्कूलों में किया पौधारोपण
धरा को हरा भरा रखने के लिए शनिवार को जगह-जगह पौधारोपण हुआ। इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। धरा को हरा भरा रखने के लिए शनिवार को जगह-जगह पौधारोपण हुआ। इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी विभागों के कर्मचारियों एवं अन्य लोगों ने पौधारोपित कर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया।
वृक्षारोपण अभियान के तहत जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय द्वारा प्राथमिक विद्यालय नैला रसूलाबाद एवं प्राथमिक विद्यालय कबरा भोज में भ्रमण किया गया। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2023 के दृष्टिगत उक्त विद्यालयों में पौधारोपण किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा छात्र छात्राओं को पेंसिल बॉक्स, किताबें इत्यादि वितरित किए गए। वहीं सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मंनहापुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अभिषेक द्विवेदी ने साथ पौधे रोपित किए हैं। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम में 6 पौधे रोपित किए गए।