होली का पर्व आपसी भाईचारे तथा प्रेम का त्योहार है : राकेश सचान
पुखरायां कस्बे मे बुधवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कस्बे के बड़े महादेवन मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा होली मिलन कैंप का आयोजन किया गया वहीं होली मिलन कैंप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग कर लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

- बड़े महादेवन मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा होली मिलन कैंप का आयोजन किया गया।
अमन यात्रा, पुखरायां। पुखरायां कस्बे मे बुधवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कस्बे के बड़े महादेवन मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा होली मिलन कैंप का आयोजन किया गया। वहीं होली मिलन कैंप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग कर लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
बुधवार को पुखरायां कस्बे में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर लोगों ने जमकर होली खेली तथा लोगों को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।वहीं इस अवसर पर कस्बे के बड़े महादेवन मंदिर में भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओ द्वारा होली मिलन कैंप का आयोजन किया गया जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।वहीं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।कैबिनेट मंत्री ने मौजूद लोगों को संबोधन भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे तथा प्रेम का त्योहार है इसलिए हम सभी को इस पर्व को प्रेम तथा सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए।
इस मौके पर नगर संघसंचालक रवि द्विवेदी,नगर कार्यवाह शिवा जी, सह नगर कार्यवाह श्याम बाबा,बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया,राहुल अग्निहोत्री,ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,युवा मोर्चा जिला महामंत्री अक्षय त्रिवेदी,मंडल अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी मनन,लोकेश द्विवेदी,रामप्रकाश व जीतू शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.