धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती, बीएसए रिद्धी ने बापू को किया नमन
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के दिशा निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई।

कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के दिशा निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। पूर्व में जारी दिशा निर्देशों के क्रम में गांधी जयंती के साथ परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान की शपथ तंबाकू मुक्त अभियान की शपथ संचारी रोगों से बचाव के उपाय एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए रिद्धि पांडे ने तिरंगा फहराकर महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों पर चलने की अपील की। इस दौरान चौधरी देशवीर सिंह विवेक दलेला दिनेश त्रिपाठी संत कुमार दीक्षित अनन्त त्रिवेदी नवजोत सिंह अंजलि गौड़ करुणा शंकर शुक्ला हेमंत रामविलास आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.