धूमधाम से मनाया गया विद्यालय में वार्षिकोत्सव
मैथा विकासखंड के संविलियन विद्यालय रैपालपुर में सोमवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का माल्यार्पण पूजन एवं सरस्वती गीत के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

कानपुर देहात। मैथा विकासखंड के संविलियन विद्यालय रैपालपुर में सोमवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का माल्यार्पण पूजन एवं सरस्वती गीत के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एलबी सिंह, विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, मोहम्मद खालिद, देवेंद्र सिंह चौबे, संतोषी देवी, दीप्ती त्रिपाठी, तारावती, नीलम सहित अभिभावकों ने प्रतिभाग किया एवं कार्यक्रम में कक्षा 8 की छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कक्षा 8 में प्रथम स्थान पाने वाली कशिश द्वितीय स्थान सौम्या तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप में गौरी और सत्यम रहे। सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल ट्रॉफी टिफिन बॉक्स पेन और रिपोर्ट कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
एलबी सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपने संबोधन में बच्चों को शुभ आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा इसी तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए अपने माता-पिता का नाम शिखर पर ले जाने हेतु बच्चों को प्रेरित किया और सभी उपस्थित शिक्षक समुदाय का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद खालिद मुस्तफा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित नागरिकों, विद्यालय परिवार, नन्हे मुन्ने बच्चों का आभार इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड मैथा महेंद्र प्रताप द्वारा व्यक्त किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.