मालूम हो कि सितंबर 2020 को बारादरी पुलिस ने जोगीनवादा और संजय नगर के सैनिक कॉलोनी में नकली उत्पाद बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली। एसएसपी ने स्वयं इस प्रकरण को गंभीरता से लिया। टीम बनाकर बारादरी पुलिस से छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद बारादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एग्जीक्यूटिव क्लब रोड व गौसाइ गौटिया में नकली पान मसाला, बीड़ी, सब्जी मसाला बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी।

फर्जी रैपर, सुपारी सुखाने की मशीन, पान-मसाल बनाने की मशीन, तैयार पान मसाला, बीडी, सब्जी मसाला का नकली भंडार मिला था। प्रकरण में अनिल कुमार गुप्ता की ओर से सचिन गुप्ता व नितिन गुप्ता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगले ही दिन सचिन गुप्ता पकड़ लिया गया। दूसरा आरोपित नितिन गुप्ता हाईकोर्ट पहुंच गया और जमानत ले ली। सचिन गुप्ता भी जमानत पर छूट गया।

इतने पुराने मामले की विवेचना अब न पूर्ण होना गंभीर है। आखिर विवेचना पूर्ण कर चार्जशीट क्यों नहीं लगाई गई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर से प्रगति रिपोर्ट तलब की है।– श्वेता यादव, सीओ तृतीय