कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
सर्दी की छुट्टियों में शिक्षकों का होगा पारस्परिक स्थानांतरण
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण व पदोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम से मिला।

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण व पदोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम से मिला। जिले के भीतर शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण जल्द किए जाने, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने और मिड डे मील के लिए स्कूलों को नए बर्तन उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगें रखी गईं।

सचिवालय स्थित प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर परेशान हैं और अधिकारी इसका निराकरण नहीं कर रहे हैं। प्रमुख सचिव ने कहा कि जिले के भीतर या फिर एक जिले से दूसरे जिले में शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया सर्दी की छुट्टियों अर्थात जनवरी के पहले हफ्ते में पूरी कर ली जाएगी। वहीं अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.