नगर पंचायत अकबरपुर बनवायेगी वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी पार्क
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद मुख्यालय स्थित नगर पंचायत अकबरपुर की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें पिछली बैठक की कार्रवाई पुष्ट करते हुए पुष्पेय हास्पिटल के सामने वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी पार्क स्थापित किए जाने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

- पुष्पेय हास्पिटल के सामने जगह चिन्हित, जल्द तैयार कराई जाएगी डीपीआर
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद मुख्यालय स्थित नगर पंचायत अकबरपुर की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें पिछली बैठक की कार्रवाई पुष्ट करते हुए पुष्पेय हास्पिटल के सामने वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी पार्क स्थापित किए जाने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।जल्द ही डी पी आर तैयार कराई जाएगी।बताया जाता है कि शुक्रवार को नगर पंचायत कमेटी अकबरपुर की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती दीपाली गुड्डन सिंह अध्यक्ष, नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्षता में समय 11ः00 बजे प्रारम्भ हुई।
बैठक में निर्धारित एजेण्डा बिन्दु 1 के अन्तर्गत पिछली कार्यवाही दिनांक 20-06-2024 की सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। बिन्दुु संख्या 2 के अन्तर्गत नगर पंचायत के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्याें के चयन पर विचार किया गया। बिन्दु संख्या 3 के अन्तर्गत सामुदायिक केन्द्र एवं ईको पार्क को पी0पी0पी0 माॅडल पर दिये जाने का विचार सर्वसम्मति से पास किया गया। बिन्दु संख्या 4 के अन्तर्गत पुष्पेय हाॅस्पिटल के सामने वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी पार्क बनाये जाने का विचार सर्वसम्मति से पास किया गया। बिन्दु संख्या 5 के अन्तर्गत वार्ड नं0 9 सुभाष नगर एवं वार्ड नं0 8 जसवन्त नगर के मुख्य मार्गों पर सिंगल पोल पर सीमांकन बोर्ड लगवाये जाने पर विचार विमर्ष किया गया तथा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।
बिन्दु संख्या 6 इण्डिया मार्का-2 हैण्ड पम्प अधिष्ठापन एवं रिबोर के कार्याें के स्थल विचार किया गया जिसमें खराब पडे़ इण्डिया मार्का-2 हैण्ड पम्प को दुबारा से रिबोर कर दुरूस्त कर पेयजल समस्या को दूर किया जायेगा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। बिन्दु संख्या 7 नगर पंचायत का धरम कांटा बस स्टैण्ड के पास लगवाये जाने पर विचार किया गया तथा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। बिन्दु संख्या 8 अन्य कार्रवाई अध्यक्ष महोदय की अनुमति के अन्तर्गत उपस्थित सदस्यगणों द्वारा नगर के चहुमुखी विकास के दृष्टिगत शासन द्वारा संचालित और विभिन्न योजनाओं काी डी0पी0आर0 तैयार कराई जायें।
बैठक में मुख्य रूप से नगर विकास योजना, आदर्श नगर योजना, नगर जल निकासी योजनाएं, पेयजल व्यवस्था हेतु पाइपलाइन, वाटर कूलर, ट्यूबवेल तथा जल निकासी हेतु नाली/नाला निर्माण, विभिन्न वार्डों में बारातषाला का निर्माण कार्य, मार्ग प्रकाश हेतु मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट पोल लाइट स्थापना एवं इंटरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण की डी0पी0आर0 तैयार कराकर शासन स्वीकृतार्थ प्रेषित किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।
बैठक की अध्यक्षता श्रीमती दीपाली गुड्डन सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा की गयी, बैठक का संचालन प्रदीप कुमार पाण्डेय, अधिषासी अधिकारी द्वारा एवं लिपिबद्ध राजेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा किया गया। बैठक में अमृता कुशवाहा, मो. शमशाद, मीरा देवी, निर्लेप भारती, शैलेन्द्र कुमार, श्रीराम पासवान, आदेश यादव, अजय पाल सिंह, विनीता देवी, नारेन्द्र पाल, जहान सिंह यादव, रामपाल नायक, रूबी बेगम, कल्पना कुशवाहा, सुन्दरी त्रिवेदी, सुनील राजपूत, हसीब कुरैशी, नाजमीन, मुस्ताक खान सभासद उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.