नगर पंचायत क्षेत्र में लगा गंदगी का अंबार
शासन के निर्देश पर नगर पंचायत के सभी वार्डो में सफाई कर्मियों के माध्यम से साफ सफाई का कार्य कराया जाता है वही खखरेरू नगर पंचायत के अंबेडकर नगर की गलियों में गंदगी का अंबार लगा है
- सफाई कर्मी स्वच्छ भारत मिशन अभियान को दिखा रहे ढेंगा
विवेक सिंह, खखरेरू फतेहपुर| शासन के निर्देश पर नगर पंचायत के सभी वार्डो में सफाई कर्मियों के माध्यम से साफ सफाई का कार्य कराया जाता है वही खखरेरू नगर पंचायत के अंबेडकर नगर की गलियों में गंदगी का अंबार लगा है नगर पंचायत कार्यालय के निर्देश पर नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों के कार्यों की समीक्षा फेरबदल तथा साफ सफाई के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है लेकिन अंबेडकरनगर के वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो कि समय समय पर सफाई कर्मियों की टीम बनाकर नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य कराया जाता है
सोनी परिवार के घर के पास कूड़ा कचरा गंदगी को देखते हुए ऐसा लगता है कि कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता के प्रति सजग नही है नगर के गुन्नू सोनी प्रेम सोनी सुमेर सोनी सुंदर सोनी आदि ने बताया कि सफाई कर्मी तो कभी कभार आते हैं लेकिन सिर्फ नालियों की सफाई करके चले जाते हैं कूड़ा कचरा अधिक होने से बरसात के महीनों में मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बाद बढ़ रहा है जिससे डेंगू मलेरिया उल्टी दस्त आदि बीमारी होने का हर समय खतरा बना रहता है इस संबंध में ई ओ लालचंद मौर्य से बात करने पर बताया कि नगर पंचायत में बात करके तत्काल सफाई करवाया जाएगा