बिजली गिरने से महिला की मौत, पति की हालत गंभीर
कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर (गुच्चूपुर) गांव में बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि पति को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।

घाटमपुर,अमन यात्रा । सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर (गुच्चूपुर) गांव में बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि पति को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
ये भी पढ़े- सीएसजेएमयू और रीजेंसी हॉस्पिटल के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
फरीदपुर गांव निवासी सुरेश राजपूत 55 वर्ष अपनी पत्नी केला देवी राजपूत 50 वर्ष के साथ सोमवार की शाम खेतों में काम कर रहा था। तभी बूंदाबांदी शुरू हो गई और तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर दंपति गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं कुछ दूर पर काम कर रहे ग्रामीणों के द्वारा दोनों को सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद केला देवी को मृत घोषित कर दिया। वही सुरेश को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.