उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

नगर पालिका में आयोजित किया गया दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर

पुखरायां कस्बा स्थित नगर पालिका के बैंक्विट हाल में रविवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के अथक प्रयास से एलिम्को के द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरण शिवर आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दीप प्रज्वलित कर किया

पुखरायां।पुखरायां कस्बा स्थित नगर पालिका के बैंक्विट हाल में रविवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के अथक प्रयास से एलिम्को के द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरण शिवर आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दीप प्रज्वलित कर किया।वही कार्यक्रम के दौरान उपकरण वितरण समारोह शिविर में जिसमें भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगों को 32 मोटर चालित ट्राई साइकिले, वही 68 हस्तचालित ट्राई साइकिले, 11 व्हीलचेयर, 86 बैसाखी, 14 छड़ी और 6 कान की मशीन दिव्यांगजनो को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने अपने कर कमलों से दिव्यांग जनों को मोटर चालित ट्राई साइकिलें और हस्त चालित ट्राई साइकिलें निशुल्क देकर दिव्यांगों का हौसला बढ़ाया।

07fa7c18 b5ac 4c08 91e9 9730246e8639

आयोजित उपकरण वितरण समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दिव्यांग जनों के बीच कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार द्वारा दिव्यांगो को उपकरण देकर लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें 136 दिव्यांग लाभार्थियों को उपकरण वितरण किए गए।पुखरायां बैंक्विट हॉल में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा आयोजित शिविर के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया, कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि अशोक कुमार सचान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी, भाजपा के पूर्व जिला राहुल अग्निहोत्री,पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर, मूसानगर चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद निषाद,भोगनीपुर के उप जिला अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह,अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार, प्रहलाद सचान,विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील पांडेय,भाजपा जिला मंत्री डिंपल सचान,पुखरायां

2bb517d4 283b 47d1 a68e c3ff5687cb56

भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकुल पांडेय,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महासचिव सूर्यप्रताप सिंह तन्नू संखवार ,मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र द्विवेदी, लोकेंद्र सिंह, संदीप सचान, मंडल महामंत्री आशीष मिश्रा एवं निखिलआर्या , मंडल मंत्री सचिन सचान,डा0आदित्य सचान,तारबाबू सचान, आशीष सचान उर्फ़ छोटू,पूर्व सभासदधीरेंद्र गुप्ता,भूपेंद्रसिंह, युवा समाजसेवी शुभम दीक्षित,मूसानगर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राहुल निषाद,भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य पवन चौरसिया उर्फ कल्लू, रणवीर सिंह भदौरिया,नगीना बांगर के प्रधान संजय निषाद,कल्ला प्रधान प्रतिनिधि सूरजसचान ,अमरसिंह यादव, पूती सचान,ऋषि गुप्ता, आकाश दिवाकर,आशीष सचान, पालिका कर्मियों में मनोज मिश्रा, जीतेंद्र कुमार,अरविंद पटेल, आशीषसैनी, सुनील पाल, विकास यादव, धर्मपाल, महेश सैनी, बबलू सिंह, तथा जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती सुरभी श्रीवास्तव व एलिम्को कानपुर के सहायक प्रबंधक दीपक कनौजिया कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading