कानपुर देहात

नशा उन्मूलन के लिए कानपुर देहात में बैठक संपन्न, प्रशासन का सख्त रुख

अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए चलेगा विशेष अभियान

ड्रग्स के हॉटस्पॉट चिन्हित कर होगी कार्रवाई, युवाओं को जागरूक करने पर जोर

कानपुर देहात: जनपद में नशा उन्मूलन और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन मैकेनिज्म सेंटर (NCORD) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नशाखोरी को खत्म करने और जागरूकता फैलाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

विभागों को मिले कड़े निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने पुलिस, आबकारी, और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनपद में नशे की तस्करी और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की विवेचना में यह पता लगाया जाए कि ये कहाँ से आ रहे हैं, और इस जानकारी को बैठक के कार्यवृत्त में दर्ज किया जाए। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय से काम करने और मिली सूचनाओं को गोपनीय रखते हुए ठोस कार्रवाई करने को कहा।

युवाओं को जागरूक करने पर विशेष ध्यान

बैठक में यह भी तय किया गया कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी ने ‘नशामुक्त गांव-गांव एवं विद्यालय-विद्यालय’ अभियान को प्राथमिकता पर चलाने का निर्देश दिया, ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।

हॉटस्पॉट चिन्हित कर होगी कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए झुग्गी-झोपड़ी, औद्योगिक क्षेत्रों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के पास के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। इन जगहों पर नकली देशी शराब, ड्रग्स और अन्य विषैले मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर नजर रखकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अधिकारियों से नशा उन्मूलन की दिशा में गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ काम करने की अपेक्षा की गई।

बैठक में उप जिलाधिकारी अकबरपुर नीलिमा यादव, जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक और औषधि निरीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

राजपुर में बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात ।राजपुर थाना परिसर में गुरुवार को बारावफात त्योहार को लेकर पीस कमेटी की…

5 minutes ago

अश्लील प्रस्ताव ठुकराने पर महिला के अपहरण की रची थी साजिश

दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी कानपुर देहात। जनपद में…

28 minutes ago

बसपा के पूर्व मंडल प्रभारी असर्फी लाल संखवार का निधन, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पुखरायां, कानपुर देहात - बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व मंडल प्रभारी असर्फी लाल संखवार…

1 hour ago

भव्य गणेश महोत्सव में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के नेता

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करसा में आयोजित भव्य गणेश महोत्सव…

1 hour ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: डंपर ने किसान को रौंदा, मौके पर ही मौत

सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल हाईवे पर हुआ हादसा कानपुर देहात: कानपुर देहात में एक…

2 hours ago

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की महिला कल्याण व बाल विकास विभाग की समीक्षा

अधिकारियों को योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाने के निर्देश कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश…

2 hours ago

This website uses cookies.