साहिब! राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोहम्मदपुर की हालत जर्जर
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोहम्मदपुर की हालत जानलेवा। मोहम्मदपुर में बनी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जहाँ लोगों का इलाज हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के माध्यम से हो रहा है वहाँ जाने से डरते हैं मरीज क्योंकि जिस भवन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चल रहा है वो आजादी के बाद बना था।

विमल गुप्ता, मोहम्मदपुर। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोहम्मदपुर की हालत जानलेवा। मोहम्मदपुर में बनी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जहाँ लोगों का इलाज हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के माध्यम से हो रहा है वहाँ जाने से डरते हैं मरीज क्योंकि जिस भवन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चल रहा है वो आजादी के बाद बना था।
ये भी पढ़े- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर 812 परिषदीय विद्यालयों में मनाया गया कर्तव्य बोध दिवस
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के फार्मेसिस्ट ने बताया कि इस बिल्डिंग में पहले स्कूल चलता था जिस पर आज आयुर्वेद अस्पताल चल रहा है और अब ये भवन पूर्णतः जर्जर हो गया है उन्होनें आगे बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। वहीं ग्रामीणों में सुधीर गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद से लोगों का इलाज होना बहुत ही लाभदायक है हर घर आयुर्वेद कैंप से गांव के लोगों को बहुत फायदा पहुंच रहा है और वहीं मौजूद ग्रामीणों ने मांग की है कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोहम्मदपुर का कायाकल्प के अन्तर्गत भवन का निर्माण कराया जायें जिससे लोगों का डर दूर हो. इस दौरान कफील हुसैन, राम किशोर गुप्ता, सुरेन्द, झुर्री, वीर सिंह , छोटू यादव , नीतू व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.