क्रषक उत्पादक संगठन के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण, वितरित किए उर्द एवं अरहर के उन्नत बीज
मुंगीसापुर जाई में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ डीआर सिंह के निर्देश के क्रम में आज विश्वविद्यालय के दलहन वैज्ञानिक डॉ मनोज कटियार के नेतृत्व में जनपद कानपुर देहात के मुंगीसापुर में उर्द मूंग उत्पादक तकनीकी विषय पर कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों को आज प्रशिक्षण दिया गया।

ज्ञान सिंह, कानपुर देहात : मुंगीसापुर जाई में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ डीआर सिंह के निर्देश के क्रम में आज विश्वविद्यालय के दलहन वैज्ञानिक डॉ मनोज कटियार के नेतृत्व में जनपद कानपुर देहात के मुंगीसापुर में उर्द मूंग उत्पादक तकनीकी विषय पर कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों को आज प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉ खलील खान ने किसानों को विस्तार से मृदा परीक्षण की विधि, नमूना लेने का तरीका तथा पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।वैज्ञानिक डॉ हरीश चंद्र सिंह ने दलहनी फसलों में जैव उर्वरकों के उपयोग विषय पर किसानों को बताया। उन्होंने कहा कि बुवाई के पूर्व बीजों को जैव उर्वरकों से उपचारित करने के उपरांत ही बुवाई करें।
ये भी पढ़े- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
विश्वविद्यालय के कीट विज्ञानी डॉ राम सिंह उमराव ने फसलों में लगने वाले कीड़ों के प्रबंधन के बारे में किसानों को बताया। कार्यक्रम आयोजक डॉ मनोज कटियार ने कार्यक्रम की परियोजना के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। विश्वविद्यालय के शस्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी डी यादव ने दलहनी फसलों की स्वच्छ पद्धतियां के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने किसानों से अपील की है कि उर्वरक प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र बाबू पाल ने किसानों से कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई विधियों को अपनाएं। जिससे उन्हें लाभ होगा। इस अवसर पर 50 से अधिक कृषकों को उर्द एवं अरहर की उन्नत किस्मों के बीज वितरित किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर खलील खान द्वारा किया गया।इस अवसर पर बाबू सिंह कटियार, बृजेश पटेल,गजराज सिंह पाल जयवीर सिंह निषाद,सहित एक सैकड़ा से अधिक किसान उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.