शिक्षा मनुष्य का मूल मंत्र है बगैर शिक्षा कुछ भी संभव नहीं है : शाखा प्रबंधक
पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक मोहम्मदपुर के शाखा प्रबंधक द्वारा विद्यालय को दो सीलिंग फैन भेंट किए गए इस अवसर पर उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित भी किया।

- भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोहम्मदपुर के शाखा प्रबंधक देवेश सचान ने बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज पहुंचकर शिक्षकों से मुलाकात की इस दौरान प्रबंधक डॉक्टर सोनेलाल सचान द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.
अमन यात्रा , पुखरायां। बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक मोहम्मदपुर के शाखा प्रबंधक द्वारा विद्यालय को दो सीलिंग फैन भेंट किए गए इस अवसर पर उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित भी किया।शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोहम्मदपुर के शाखा प्रबंधक देवेश सचान ने बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज पहुंचकर शिक्षकों से मुलाकात की इस दौरान प्रबंधक डॉक्टर सोनेलाल सचान द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.
ये भी पढ़े- अटेवा महिला मोर्चा ने झाँसी की रानी के जन्मदिवस पर मनाया पेंशन संकल्प दिवस
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय को दो सीलिंग फैन भी भेंट किए तथा मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य का मूल मंत्र है बगैर शिक्षा कुछ भी संभव नहीं है शिक्षा एक चमत्कार की तरह है जो हमें इस ग्रह पर सुखी रहने के सभी चमत्कारों को सीखने में मदद करती है बेहतर शिक्षित लोग बहुत आसान और सुरक्षित तरीके से परिवार और राष्ट्र की सुरक्षा कर सकते हैं।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार,अमित सचान,आदर्श सचान,अंकित सचान,बलराम सचान, रूक्मणी,मायाराम,राम अचल,शिवकुमार,अवतार सिंह,नीरज,पालन,चंदन,आदि लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.