डीजीसी राजस्व स्वर्गीय शिव शरण पाण्डेय को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री
जनपद कानपुर देहात मुख्यालय पर कार्यरत रहे जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व शिव शरण पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा उनके अकबरपुर आवास पर पहुंचे तथा परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा विश्वास दिलाया कि कभी भी परिवार को उनकी आवश्यकता होती है तो वह उपस्थित रहेंगे।

- परिजनों से धैर्य रखने की अपील की
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात मुख्यालय पर कार्यरत रहे जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व शिव शरण पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा उनके अकबरपुर आवास पर पहुंचे तथा परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा विश्वास दिलाया कि कभी भी परिवार को उनकी आवश्यकता होती है तो वह उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी,वरिष्ठ अधिवक्ता और स्वर्गीय श्री पांडे के गुरु रमेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र पाल शर्मा ,राम जी मिश्र,श्याम ओमर, प्रशांत ओमर, गुड्डू मिश्रा,मंडल अध्यक्ष शिव विलास मिश्र, पूर्व जिला महासचिव भाजपा विनोद तिवारी,आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.