वाराणसी सहित पूर्वांचल में छाने लगा कुहासा, बादलों की सक्रियता ने गिराया पारा
पूर्वांचल सहित वाराणसी में बादलों की आवाजाही के साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव का दौर भी जारी है। बीते चौबीस घंटों में तापमान में कमी का दौर शुरू होने के बाद मौसम का रुख सामान्य हो चला है।

वाराणसी, अमन यात्रा । पूर्वांचल सहित वाराणसी में बादलों की आवाजाही के साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव का दौर भी जारी है। बीते चौबीस घंटों में तापमान में कमी का दौर शुरू होने के बाद मौसम का रुख सामान्य हो चला है। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह मौसम का रुख बादलों की ओर रहने की उम्मीद जताई है। माना जा रहा है कि इस पूरे पखवारे बादलों की आवाजाही का रुख बना रह सकता है। इसके बाद दूसरे पखवारे से सुबह कुहासा कोहरे में बदलने के साथ ही ठंडक का असर शुरू हो जाएगा।
वातावरण में नमी का स्तर बढ़ने के साथ ही बादलों की सक्रियता के बीच बूंदाबांदी भी हो रही है। शुक्रवार को बादलों की ओट से बूंदों की चोट ने तापमान में कमी की है तो दूसरी ओर नमी का स्तर भी बढ़ा है। पारे में कमी आने के साथ ही सुबह कुहासा भी अंचलों में अब कोहरे के रूप में बदलने लगा है तो दूसरी ओर नमी का बढ़ा स्तर बूंदाबांदी भी करा सकता है। शनिवार की सुबह आसमान बादलों की कैद में रहा और दिन चढ़ने के बाद भी तापमान में अधिक इजाफा नहीं हुआ साथ ही सूरज की रोशनी भी धरती से दूर ही रही।
वाराणसी में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। इस दौरान एक मिमी तक बारिश भी दर्ज की गई। जबकि आर्द्रता अधिकतम 92 फीसद और न्यूनतम 89 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश में बादलों की घनी सक्रियता का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह बादलों की आवाजाही का रुख बने रहने की उम्मीद है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.