कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अखंड परम धाम मूसानगर में स्वामी परमानंद गिरि महराज का किया गया अभिनंदन

अखंड परम धाम मूसानगर में चल रहे भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन एवं शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिवस पर पूज्य पाद प्रातः स्मरणीय श्री श्री 1008 स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज का स्वागत अभिनंदन नगर तथा क्षेत्र से आए भक्तों गणों द्वारा किया गया वही कथा व्यास के रूप में महामंडलेश्वर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा महाभारत युद्ध में कुरुक्षेत्र के मैदान में माया मोह में ग्रसित अर्जुन को भगवान श्री कृष्ण द्वारा गीता का संदेश देने की घटना का मार्मिक वर्णन करते हुए कहां मानव इस संसार में आकर वास्तविक कार्य को भूलकर माया मोह में जकड़ जाता है।

सुशील त्रिवेदी , मूसानगर। अखंड परम धाम मूसानगर में चल रहे भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन एवं शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिवस पर पूज्य पाद प्रातः स्मरणीय श्री श्री 1008 स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज का स्वागत अभिनंदन नगर तथा क्षेत्र से आए भक्तों गणों द्वारा किया गया वही कथा व्यास के रूप में महामंडलेश्वर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा महाभारत युद्ध में कुरुक्षेत्र के मैदान में माया मोह में ग्रसित अर्जुन को भगवान श्री कृष्ण द्वारा गीता का संदेश देने की घटना का मार्मिक वर्णन करते हुए कहां मानव इस संसार में आकर वास्तविक कार्य को भूलकर माया मोह में जकड़ जाता है. । सत्कर्म और हरि भजन को छोड़कर मानव मोह के बंधन में भटकता रहता है।

ये भी पढ़े-  मेहनत करते है हम तो कमाने खाने वाले हैं। सुना है अच्छे दिन आने वाले हैं।

आगे उन्होंने कहा इस बंधन से मुक्ति के लिए सद्गुरु की आवश्यकता होती है जैसे युद्ध के मैदान में जब अर्जुन ने देखा कि मैं युद्ध अपनों से कैसे करूं. । गुरु द्रोणाचार्य भीष्म पितामह कृपाचार्य सभी हमारे सगे संबंधी हैं जिनकी गोद में मैंने बचपन बिताया जिन्होंने उंगली पकड़कर के चलना सिखाया. ऐसी स्थिति में सद्गुरु के रूप में भगवान कृष्ण ने गीता का संदेश देकर अर्जुन का मोह भंग किया. कार्यक्रम समापन पर प्रातः स्मरणीय वंदनीय श्री श्री 1008 स्वामी परमानंद जी महाराज का आशीर्वचन सभी भक्तजनों को प्राप्त हुआ. स्वामी जी ने भक्ति योग और वेदांत की सुंदर व्याख्या प्रस्तुत की. उपस्थित श्रोता भक्त गणों ने भक्ति योग वेदांत की बह रही ज्ञान गंगा में खूब डुबकी लगाई. अभिनंदन वंदन में आशीष गुप्ता हेमंत राज त्रिपाठी प्रिंस साहू प्रांशु शर्मा नीरज पांडे विद्यासागर त्रिपाठी राधेश्याम खंड प्रचारक मनु गुप्ता राजीव सोनी विजय सोनी अखिलेश सोनकर राजकुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर गुप्ता के साथ-साथ विजय शंकर आर्य जिला कुटुंब प्रबोधन रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button