न्यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन
नोडल ऑफीसर आर्बीट्रेशन मैटर्स अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष सं0-14, कानपुर नगर, ए०पी० मिश्रा ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की अपेक्षानुसार, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 03 जुलाई, 2022 को जनपद न्यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

कानपुर,अमन यात्रा : नोडल ऑफीसर आर्बीट्रेशन मैटर्स अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष सं0-14, कानपुर नगर, ए०पी० मिश्रा ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की अपेक्षानुसार, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 03 जुलाई, 2022 को जनपद न्यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष लोक अदालत में आर्बीट्रेशन वादों से संबंधित ऐसे वादों का निस्तारण किया जाएगा, जो भ्पतम च्नतबींम से संबंधित है। माननीय जनपद न्यायाधीश, कानपुर नगर के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक मामलों के निस्तारण हेतु लोक अदालत के पूर्व वादकारियों एवं अधिवक्ताओं की प्री-ट्रायल मीटिंग पीठासीन अधिकारीगणों के साथ दिनांक 08 जून, 2022 को आयोजित की जायेगी। उक्त प्री-ट्रायल मीटिंग में ऐसे वाद, जो लोक अदालत के माध्यम से आपसी सुलह-समझौते के द्वारा निस्तारित हो सकते हैं, को चिन्हित किया जाएगा और पक्षकारों को इस विशेष लोक के माध्यम से वादों के निस्तारण हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा सभी वादकारियों, अधिवक्तागण, बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं से अपेक्षा की गयी है कि, वह इस विशेष लोक अदालत के आयोजन का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करें और सुलह-समझौते के माध्यम से अपने वाद का निस्तारण करायें, जिससे बार-बार न्यायालय आने-जाने के क्रम से मुक्त हो सकें। इससे न केवल वादकारियों का समय, धन और श्रम बचेगा, बल्कि उन्हें लाभ भी होगा। उक्त वादों के निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल मीटिंग दिनांक 08 जून, 2022 को जनपद न्यायालय के परिसर में आयोजित है, जिसमें भाग लेकर वित्तीय संस्थान, बैंक एवं अन्य सभी समूह और पक्ष अपने हीरे पर्चेस संबंधित आर्बीट्रेशन के मामले को चिन्हित कराकर उसका निस्तारण करा सकते हैं
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.