वाराणसी

आम रास्ते को अवरुद्ध करनें और टोलप्लाजा के कर्मचारियों  से परेशान ग्राम वासियों नें लगाई थानाध्यक्ष से गुहार

  क्षेत्र के ग्राम सभा कैथी भंदहाँ कला स्थित टोल प्लाजा एन. एच. 31 पर वर्तमान ठीकेदार व टोलप्लाजा पर लगे कर्मचारियों की दबंगई से ग्रामवासी हो रहे परेशान वहीं आम रास्ते को खोदकर अवरुद्ध किया जा रहा है, जिसकी सिकायत ग्रामवासियों नें कई बार चौबेपुर थानाध्यक्ष से की पर थानेदार नें जांँच करानें की बात कहकर टाल दी।

चौबेपुर,वाराणसी,अमन यात्रा  :  क्षेत्र के ग्राम सभा कैथी भंदहाँ कला स्थित टोल प्लाजा एन. एच. 31 पर वर्तमान ठीकेदार व टोलप्लाजा पर लगे कर्मचारियों की दबंगई से ग्रामवासी हो रहे परेशान वहीं आम रास्ते को खोदकर अवरुद्ध किया जा रहा है, जिसकी सिकायत ग्रामवासियों नें कई बार चौबेपुर थानाध्यक्ष से की पर थानेदार नें जांँच करानें की बात कहकर टाल दी। इस बीच वहीं रजवाड़ी पुल के समीप सर्विस लेन को पुलिस यातायात का मार्क  लगाकर बैरेकेटिंग कर रास्ता अवरुद्ध करनें का भी समाचार प्रकाश में आया है। और जमकर वसूली भी हो रही है। ग्रामीवासियों का आरोप हैकी जे.सी.बी. लगाकर टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा रास्ते को भी खुदवा कर खराब कर दिया गया है। जिससे आम जनता व रहगीरों को आनें-जानें पर काफी कठीनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासी और टोलप्लाजा के कर्मचारियों संग आय दिन लड़ाई झगड़ा होता नजर आता है। वहीं कुछ गाड़ियांँ टोल टेक्स बचानें के लिये लिंक रोड का सहारा भी ले रहे हैं जिससे स्थानीय भोली-भाली आम जनता को भी भुगतना पढ़ रहा है।
और नुकसानदायक है। बताते चले की दबंग किस्म के टोलप्लाजा कर्मचारियों द्वारा ग्रामवासी के साथ बदसलूकी का भी आरोप सामनें बराबर समाचार सुननें को मिलता रहता है। जिससे अगल-बगल के गांँव रजवाड़ी, कैथी,भंदहा कला ढाँका, सरैया, डुढुवां, लक्ष्मीसेनपुर, भगवानपुर, धौरहरा, से आनें जानें-वालें रहगीरों व ग्रामवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है, वहीं खराब और जर्जर रास्तें को लेकर ग्रामवासियों में कफी आक्रोश व्याप्त है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोगों नें  ग्राम प्रधान के लेटर पैड पर लिखकर चौबेपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा से अपनीं गुहार लगाई है।
ग्राम प्रधान भंदहा कला क्षेत्रवासियों में चंद्रदेव यादव, घनश्याम सिंह, कैलाश यादव, नरेन्द्र, लक्ष्मण, बच्चे लाल, अभीजीत यादव, परमानंद, जितेन्द्र सिंह, संतोष यादव, पारसनाथ आदि लोगों नें चौबेपुर थानें पहुंँचकर तहरीर दिया । वहीं इस संबंध में जब चौबेपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा से जब पत्रकारों नें इस संबंध में पूछताछ किया तो थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा जी नें अश्वासित करते हुये बताया की लेखपाल कानूनगों    को बुलाकर पहले देखा जायेगा की रास्ता कहांँ और कैसे हैं, इसके बावजूद यदि टोलप्लाजा के कर्मचारियों द्वारा जे.से.बी. लगाकर यदि रास्ता जर्जर या खुदवाया गया है या क्षतिग्रस्त किया गया है तो उनके खिलाफ जांँच उपरांत सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button