उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

पोलिंग पार्टी दिनांक 12 व 19 मई को प्रातः 07:00 बजे से ड्यूटी हेतु सामग्री प्राप्त कर कलेक्ट्रेट परिसर के निर्धारित डिस्पैच सेन्टर से होगी रवाना

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ द्वारा द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 41-इटावा (अ०जा०), 42-कन्नौज तथा 44-अकबरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन(मतदान) दिनांक 13.05.2024 को तथा 45-जालौन (अ०जा०) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन(मतदान) दिनांक 20.05.2024 को प्रातः 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक सम्पन्न होना है

Story Highlights
  • दिनांक 13 व 20 मई को पोलिंग पार्टियों मतदान के उपरान्त अकबरपुर महाविद्यालय में निर्धारित रिसीविंग स्थल पर सील्ड ई०वी०एम० एवं अभिलेख जमा करेंगी।

कानपुर देहात। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ द्वारा द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 41-इटावा (अ०जा०), 42-कन्नौज तथा 44-अकबरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन(मतदान) दिनांक 13.05.2024 को तथा 45-जालौन (अ०जा०) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन(मतदान) दिनांक 20.05.2024 को प्रातः 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक सम्पन्न होना है। जनपद कानपुर देहात में अवस्थित 205-रसूलाबाद (अ०जा०), 206-अकबरपुर रनिया तथा 207-सिकन्दरा की पोलिंग पार्टी दिनांक 12.05.2024 को प्रातः 07:00 बजे से ड्यूटी एवं सामग्री प्राप्त कर कलेक्ट्रेट परिसर के निर्धारित डिस्पैच सेन्टर से रवाना होंगीं तथा मतदान के उपरान्त दिनांक 13.05.2024 को अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर, कानपुर देहात में निर्धारित रिसीविंग स्थल पर सील्ड ई०वी०एम० एवं अभिलेख जमा करेंगें।

45-जालौन (अ०जा०) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अर्न्तगत 208-भोगनीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की पोलिंग पाटियाँ दिनांक 19.05.2024 को प्रातः 07:00 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर के निर्धारित स्थल से डियूटी एवं सामग्री प्राप्त कर रवाना होंगीं एवं दिनांक 20.05.2024 को मतदान के उपरान्त अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर, कानपुर देहात में निर्धारित रिसीविंग स्थल पर सील्ड ई०वी०एम० एवं अभिलेख जमा करेंगी।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button