सांसद सत्यदेव पचौरी ने दस्तक अभियान कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान (द्वितीय चरण) कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सांसद लोकसभा कानपुर नगर सत्यदेव पचौरी के कर कमलों द्वारा 15 बड़ी फागिंग मशीन एवं 25 छोटी फागिंग मशीनो को हरी झण्डी दिखाकर मान्यवर काशीराम संयुक्त चिकित्सालय, रामादेवी कानपुर नगर परिसर से किया गया।

कानपुर,अमन यात्रा : माह जुलाई 2022 में दिनॉक 01 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनॉक 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान (द्वितीय चरण) कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सांसद लोकसभा कानपुर नगर सत्यदेव पचौरी के कर कमलों द्वारा 15 बड़ी फागिंग मशीन एवं 25 छोटी फागिंग मशीनो को हरी झण्डी दिखाकर मान्यवर काशीराम संयुक्त चिकित्सालय, रामादेवी कानपुर नगर परिसर से किया गया। कार्यक्रम में डा0 जी के मिश्रा, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मण्डल, कानपुर, डा0 महेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर, डा0 नैपाल सिंह पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर,डा0 एस0 के०सिंह, वर्तमान कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० आर०एन० सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा, एन०यू०एच०एम०, डा० अरविन्द भूषण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वी0बी0डी0, ए०के०सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सहित सहयोगी संस्था यूनीसेफ.डब्लू०एच०ओ० एवं पाथ सी०एच०आर0आई0 आदि के प्रभारी/प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सत्य देव पचौरी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्ष 2018 से संचारी रोगो के नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के फलस्वरूप संचारी रोगों में आयी कमी एवं जनमानस को हुये परिणामी लाभ के बारे में बताया गया। जनता से जल संग्रह न करने एवं अपने आस पास सफाई रखकर संचारी रोगो से बचाव करने हेतु अपील भी किया गया। तथा जनपद में कोरोना पर नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के चिन्हित हॉट स्पाट क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रसार के पूर्व साफ-सफाई, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव आदि समस्त आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित विभागों को करा लेने हेतु निर्देशित किया गया तथा समस्त हॉट स्पाट एरिया में सम्बन्धित ब्लाक के चिकित्साधिकारी एवं बी0डी0ओ0/ए0डी0ओ0 द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य अतिथि मा0 सांसद श्री सत्य देव पचौरी द्वारा संचारी रोगों से बचाव हेतु समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु सहयोगी संस्था पाथ सी0एच0आर0आई0 कोआर्डिनेटर श्री सीताराम चौधरी द्वारा फन्टलाईन वर्कर आशाओं का कैपेसिटी विल्डिंग एवं नोडल अध्यापकों, ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिवों का संवेदीकरण कराया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.