पत्नी मीनाक्षी का दावा, आठ सवाल जो खोल सकते पति की मौत का राज
गोरखपुर में जान गंवाने वाले प्रापर्टी डीलर पति मनीष गुप्ता को इंसाफ दिलाने के लिए पत्नी मीनाक्षी ने कमर कस ली है। आरोपितों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए वह हर संभव सुबूत जुटाने की कोशिश में जुटी हैं। इसीलिए उन्होंने विशेष जांच दल (एसआइटी) के साथ अपने देवर और बहनोई को भेजा। उनसे एसआइटी के साथ मिलकर आठ सवालों के जवाब तलाश कराने को कहा।

कानपुर, अमन यात्रा ब्यूरो । गोरखपुर में जान गंवाने वाले प्रापर्टी डीलर पति मनीष गुप्ता को इंसाफ दिलाने के लिए पत्नी मीनाक्षी ने कमर कस ली है। आरोपितों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए वह हर संभव सुबूत जुटाने की कोशिश में जुटी हैं। इसीलिए उन्होंने विशेष जांच दल (एसआइटी) के साथ अपने देवर और बहनोई को भेजा। उनसे एसआइटी के साथ मिलकर आठ सवालों के जवाब तलाश कराने को कहा।
मनीष हत्याकांड से जुड़ी जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश से गोरखपुर से कानपुर स्थानांतरित हुई है। पुलिस आयुक्त असीम अरुण एसआइटी गठित कर अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी को अध्यक्ष व पर्यवेक्षक, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी को सदस्य व पर्यवेक्षक, एडिशनल डीसीपी पश्चिम बृजेश श्रीवास्तव को मुख्य विवेचक नियुक्त कर चुके हैं। इसके अलावा विवेचक को सहयोग देने के लिए इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह व पांच उप निरीक्षकों की टीम लगाई गई है। शनिवार सुबह छह बजे नौ सदस्यीय एसआइटी गोरखपुर के लिए रवाना हुई। इस टीम के साथ मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने अपने मामा के बेटे आशीष गुप्ता और बहनोई रोहित गुप्ता को भी भेजा है। मीनाक्षी का कहना है कि पुलिस ने आठ बातें नजरअंदाज की हैं, जिनके जवाब वह एसआइटी के साथ खोजेंगे।
ये हैं आठ सवाल
- होटल के जिस कमरे में मनीष ठहरे थे, उसके कमरे की फर्श का बेंजाडीन टेस्ट। फर्श पर खून के निशान मिलेंगे।
- खून से सना तौलिया बरामद हुआ था। पुलिस ने उस साक्ष्य का क्या किया। किसी परीक्षण के लिए भेजा या नहीं।
- पुलिस की जीप के अंदर बेंजाडीन टेस्ट। खून के निशान मिलेंगे।
- होटल व मेडिकल कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग।
- होटल व सिक्योरिटी गार्ड ने बयान दिया था कि पुलिस वाले होटल आए थे। उनके बयान एसआइटी दर्ज करे।
- होटल कर्मियों से कड़ी पूछताछ हो।
- मनीष की बाईं आंख में खून का थक्का जमा हुआ था। अनुमान है कि इंस्पेक्टर जेएन सिंह ने अपनी पिस्टल की बट आंख पर मारी। इंस्पेक्टर की पिस्टल का बेंजाडीन टेस्ट
- एक वीडियो दिया है, जिसमें दिख रहा है कि मनीष की चप्पल के पास उनका परिचय पत्र पड़ा है। वहीं, पुलिस ने परिचय पत्र न होने का बयान जारी किया था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.