कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने समस्त पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि पत्रकारों को समुचित सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए और उनके साथ शिष्ट व्यवहार किया जाना चाहिए।
इसके अलावा, पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक सक्षम अधिकारी को नामित किया जाना चाहिए। निर्देश में यह भी कहा गया है कि पत्रकारों के जीवनभय के दृष्टिगत समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए और उनसे शिष्ट व्यवहार किया जाना चाहिए।
इसके अलावा, पत्रकारों व उनके परिवारीजनों के विरूद्ध मिथ्या तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत नहीं किये जाने चाहिए। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पत्रकारों की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पत्रकारों को उनका काम करने से कतई ना रोका जाए। हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन पत्रकारों को जिम्मेदारी के साथ उपलब्ध कराएं।
वरिष्ठ पत्रकारों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए विशेष व्यवस्था हर मुख्यालय पर की जाएगी। खबरें दिखाना, खबर को जिम्मेदारी से छापना पत्रकारों का मुख्य कार्य है और पत्रकार ही हमारे समाज का मुख्य आईना है इसीलिए किसी भी तरीके से सभी जिलों में पत्रकारों के खिलाफ बिना वजह एकदम से मुकदमे दर्ज न किए जाएं।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
कानपुर देहात: बिजली विभाग पुखरायां कस्बा में बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं को लेकर सख्त…
This website uses cookies.