पब्लिक प्लेस से इस हसीना का सामने आया बिंदास अंदाज, दंग रह गए लोग
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान स्किन फिट जींस और बॉडीकॉन क्रॉप टॉप में काफी स्टाइलिश दिखाई दे रही थीं.


इस दौरान नोरा काफी जल्दी में दिखाई दी और गाड़ी से उतरकर बिना पोज दिए ही जल्दी से चली गईं. (Photo Credit: Manav Manglani)

इस दौरान नोरा का चेहरा काफी कम तस्वीरों में देखने को मिला. (Photo Credit: Manav Manglani)

हालांकि इस दौरान नोरा का बिंदास अंदाज देखने को मिला. (Photo Credit: Manav Manglani)

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान स्किन फिट जींस और बॉडीकॉन क्रॉप टॉप में काफी स्टाइलिश दिखाई दे रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नोरा फतेही ने अपने हुस्न का जादू आखिरकार फिर से चला ही दिया और न जाने कितने ही दिल फिर से घायल हो गए. (Photo Credit: Manav Manglani)

नोरा के सुपरहिट गाने दिलबर ने यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज़ हासिल किए और नोरा ऐसी कामयाबी हासिल करने वालीं पहली अफ्रीकन और अरब महिला आर्टिस्ट बनी हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)

इस दौरान कुछ देखने लायक था तो उनकी अदा. जो हर तस्वीर में नज़र आ रही है. और नोरा इसी के लिए जानी जाती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)

किसी खास इवेंट पर ही नहीं बल्कि नोरा का एयरपोर्ट लुक भी खूब सुर्खियों में रहता है. (Photo Credit: Manav Manglani)

नोरा का लुक तो काफी सिंपल रहता है लेकिन उनके आउटफिट अक्सर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)

(Photo Credit: Manav Manglani)
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.