G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। वार्षिक परीक्षा में करीब पौने दो लाख बच्चे शामिल होंगे। पेपर 19 मार्च यानि आज सभी स्कूलों में पहुंचा दिए गए हैं। वहीं उत्तर पुस्तिकाएं भी प्रधानाध्यापकों द्वारा खरीदी जा चुकी हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग की परीक्षाएं कराने के लिए फिलहाल विभाग से अब तक बजट नहीं मिला है। ऐसे में बिना बजट के ही विभाग के अधिकारी पेपर, उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था करा रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। 26 से 30 मार्च तक मूल्यांकन कार्य होगा एवं परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। 31 मार्च को परीक्षाफल की घोषणा होगी एवं बच्चों को प्रगति रिपोर्ट कार्ड वितरित किए जाएंगे। आयोजित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार रोज दो पालियों में परीक्षा होगी। कक्षा एक में सभी विषयों की परीक्षा मौखिक होगी जबकि कक्षा दो से पांच तक मौखिक के साथ ही लिखित परीक्षा भी होगी।
खास बात यह है कि परीक्षा कराने के लिए पहले से ही काफी कम बजट है। प्राइमरी कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए साढ़े सात रुपये निर्धारित है। लिखित परीक्षा की अगर बात की जाए तो प्रति बच्चा कक्षा दो से पांच तक के लिए 24 कॉपियों की जरूरत होगी। अब साढ़े सात रुपये में 24 कॉपियां कैसे मिलेंगी यह बड़ा सवाल है। इसके अलावा बजट भी नहीं मिला है। वहीं कक्षा छह से आठ तक की परीक्षाओं के लिए प्रति छात्र 32 कॉपियों की जरूरत है। इसके लिए प्रति छात्र 15 रुपये उत्तर पुस्तिकाएं खरीदने के लिए बजट निर्धारित है। बताते हैं कि पिछले साल का भी बजट अब तक नहीं मिला है।
ऐसे में विभाग उधारी में पेपर छपवाने के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था करने में जुटा है। बीएसए रिद्धी पाण्डेय का कहना है कि परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के तहत ही परीक्षाएं शुचितापूर्ण तरीके से करवाई जा रही हैं स्कूलों के निरीक्षण हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.