पांच बार Kiara Advani ने खूबसूरत साड़ियों में दिखाया अपना ‘देसी’ अवतार
ग्लैमरस कियारा आडवाणी एथनिक वियर को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी करती हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट रफ़ल्ड-साड़ी में कियारा एकदम देसी कुडी लग रही हैं.

मुंबई,अमन यात्रा : कियारा एक बेरी रेड रॉ सिल्क कढ़ाई वाली साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही थी. इस साड़ी को कियारा ने मिरर और सेक्विन वर्क वाले ब्रालेट ब्लाउज के साथ जोड़ा. एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ हैवी गोल्ड चोकर पहन कर अपने लुक को पूरा किया.

ग्लैमरस कियारा आडवाणी एथनिक वियर को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी करती हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट रफ़ल्ड-साड़ी में कियारा एकदम देसी कुडी लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने कलरफुल ब्लाउज के साथ टीमअप किया था. कियारा की कमर पर इस बेल्ट ने उनके लुक को नयापन दिया.

अपने फेस्टिव लुक में ट्रेंड लाने के लिए आप कियारा आडवाणी पर भरोसा कर सकते हैं. एक्ट्रेस ने एक समारोह के लिए डिज़ाइनर आकांक्षा गजरिया की गुलाबी रंग की सेक्विन साड़ी का चुनाव किया. सफेद के ऊपर गुलाबी टाई-डाई प्रिंट की ये साड़ी कियारा पर खूब जच रही थी. उन्होंने साड़ी को पर्पल नूडल स्ट्रैप वाले ब्लाउज और स्टेटमेंट डायमंड नेकपीस के साथ पेयर किया.

कियारा आडवाणी की तरह इस गोल्डन मैटेलिक साड़ी के साथ अपने ब्राइड्समेड लुक में आप भी चार चांद लगा सकती हैं. इस सीक्विन साड़ी में दुपट्टे जैसे ड्रेप के साथ प्लीटेड स्कर्ट थी. साड़ी को मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ जोड़ा गया था जो कियारा के कर्व्स को हाइलाइट कर रहा था. उन्होंने एम्बेलिश्ड ब्लैक क्लच के साथ साड़ी को परफेक्ट फिनिशिंग टच दिया.

सी-थ्रू साड़ियां कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं. कियारा इस न्यूट्रल-टोन साड़ी में किसी परी की तरह लग रही थी. ‘कबीर सिंह’ एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी को एक सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पहना. कियारा ने इयररिंग्स और ब्रेसलेट्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.