पीएम मोदी का आशीर्वाद लेकर कहीं लालू की शरण में न चले जाएं नीतीश कुमार : चिराग पासवान
बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होने के बाद भी चिराग बीजेपी के लिए नरम रुख अख्तियार किए हुए हैं. लेकिन नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.

एलजेपी अध्यक्ष ने लिखा, ”नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है. आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय लालू यादव के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए. पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को.”
पासवान ने आगे कहा, ”जो भीतरघात आदरणीय नीतीश जी ने लोकसभा के चुनाव में लोजपा प्रत्याशीयों से किया था वही अब वह भाजपा प्रत्याशीयों के साथ कर रहे हैं. लोजपा के जैसे भाजपा के ऐहसानो को भूल मत जाइएगा. मात्र अपने कुर्सी की रक्षा के लिए बिहार के 5 वर्ष बर्बाद किया साहब ने.”
बता दें कि बिहार में पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होगा और दस नवंबर को नतीजे आएंगे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.