पीडी निगम इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह किया गया आयोजित
जनपद मुख्यालय अकबरपुर से 2 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पीडी निगम इंटरनेशनल स्कूल की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

- बीएसए रिद्धि पाण्डेय रही मुख्य अतिथि
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद मुख्यालय अकबरपुर से 2 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पीडी निगम इंटरनेशनल स्कूल की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई और बच्चों को आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया।
ये भी पढ़े- वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले जारी बजट का शत-प्रतिशत शिक्षक करें उपयोग
इस अवसर पर नगर पंचायत अकबरपुर की चेयरमैन ज्योत्सना कटियार, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम ने उपस्थित होकर जहां बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की वही प्रबंधन की शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहना भी की। वहीं विद्यालय के निदेशक वैभव निगम, प्रधानाचार्य ऋषि का गुप्ता व रवि त्रिपाठी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.