पीस कमेटी की बैठक में लोगो ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा
सिकंदरा थाना परिसर में रविवार को धनतेरस दीपावली त्यौहारो को लेकर सीओ प्रिया सिंह की अध्यक्षता मे संभ्रांत नागरिकों के बीच पीस कमेटी की बैठक मे अमन चैन बनाये रखने की अपील की गई।रविवार को थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे सीओ प्रिया सिंह ने कहा कि जुआ संबधित खेलो से परिजन व आपसी मतभेदों से समाज मे गलत असर पड़ता है यदि जुआ ही खेलना है तो घर के अंदर अपनो के बीच खेले जिससे आपका धन आपके परिजनों के पास बना रहे।

ब्रजेन्द्र तिवारी, सिकंदरा। सिकंदरा थाना परिसर में रविवार को धनतेरस दीपावली त्यौहारो को लेकर सीओ प्रिया सिंह की अध्यक्षता मे संभ्रांत नागरिकों के बीच पीस कमेटी की बैठक मे अमन चैन बनाये रखने की अपील की गई।रविवार को थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे सीओ प्रिया सिंह ने कहा कि जुआ संबधित खेलो से परिजन व आपसी मतभेदों से समाज मे गलत असर पड़ता है यदि जुआ ही खेलना है तो घर के अंदर अपनो के बीच खेले जिससे आपका धन आपके परिजनों के पास बना रहे।

साथ ही सभी त्योहारों को भाई चारे के साथ निभाना चाहिए जिससे शान्ति सौहार्द बना रहे।यदि आपके साथ या दूसरो के साथ कोई व्यक्ति गलत कार्य कर रहा है तो कोई अनदेखा न करे पुलिस को तत्काल प्रभाव से मोवाइल के जरिये हेल्पलाइन व सीधे थाना प्रभारी व मुझे अवगत कराये जिससे समय पर पहुंच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वही नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा अवगत कराया गया कि नगर में जो तीन दिन बाजार लगती है सभी दुकानदार बाजार को समेट कर लगाए एवं जो दुकानदार दुकान किराए पर लिए हुए हैं उनके सामने पर्याप्त मात्रा में जगह छोड़कर रखें क्योंकि प्रत्येक दुकानदार 2 से लेकर ₹5000 किराया प्रति माह देते हैं वहीं कुछ लोगों ने बताया कि रात के 8:00 बजे के उपरांत गलियों के अंदर दोनों तरफ लोगों के द्वारा वाहन खड़े किए जाते हैं जिसके कारण रात में यदि गली में कोई भी व्यक्ति बीमार होता है तो उसको अस्पताल तक ले जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है और कुछ लोगों के द्वारा रोड के किनारे पर जितनी भी मोरम गिट्टी की दुकानें हैं रोड पर मोरम एवं गिट्टी फैलाए हुए हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ,और नगर में रोड के किनारे पर ई रिक्शा चालक जो कि बगैर कागज के रोड घेरे रहते हैं आए दिन अतिक्रमण बने रहते हैं जिनसे दुर्घटनाओं की समस्याएं अधिकतर बनी रहती है।
वही तहसीलदार संतोष सिंह के द्वारा सारी समस्याओं का हल जल्द से जल्द करने एवं अतिक्रमण फैलाने वालों के विरोध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया वही थाना प्रभारी अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि कोई समस्या हो पुलिस को अवगत कराये जिससे समय पर आपको न्याय मिल सके। पुलिस आप लोगो की सेवा के लिये तत्पर है।इस मौके पर परवेज आलम,अजीम खान नीरज मिश्र,प्रधान विनोद कटियार,जितेन्द्र खटिक, राजेश खन्ना दिवाकर, गौरव शुक्ला,शिशु मिश्रा, मुकीम अहमद सहित लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.