चकिया: बीजेपी के संभावित प्रत्याशी बादल सोनकर बदलेंगे वार्ड नंबर 1 की दशा, चमचमायेगा वार्ड, स्वच्छ और सुंदर देखकर हर कोई होगा मनमोहित…. वार्ड वासी सिर पर ताज बांधने को हैं तैयार….

चकिया, चंदौली। मंगलवार को वार्ड नंबर 1 इंदिरा नगर निवासी भारतीय जनता पार्टी के सभासद पद के संभावित प्रत्याशी बादल सोनकर ने अपने वार्ड में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। बादल सोनकर वह समाजसेवी हैं जो गरीब, बेसहारों के सुख दुख में हमेशा शामिल होकर हाथ बटाने का कार्य करते हैं।
बता दें कि वार्ड नंबर 1 इंदिरा नगर निवासी भारतीय जनता पार्टी से सभासद पद के संभावित प्रत्याशी बादल सोनकर मंगलवार को अपने वार्ड में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान जनता के बीच अनेकों वादे कियें। उन्होंने कहां कि नगर की जनता यदि आशीर्वाद निकाय चुनाव में देती है तो वार्ड को बेहतर स्वरूप देने का कार्य किया जाएगा। गरीबों व बेसहारों के हर सुख दुख में शामिल होकर उनके कार्यों में हाथ बटाने का कार्य हमेशा से किया जा रहा है और बराबर किया जाएगा। यही नहीं वार्ड की जो भी समस्याएं होगी उन्हें दूर करने का प्रयास बादल सोनकर बराबर करते आ रहे हैं और सभासद बनने के बाद भी करेंगे। बादल सोनकर वह व्यक्ति हैं जो सभी के दुख सुख में शामिल होकर सेवा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में वार्ड वासियों का प्यार और दुलार मिलेगा तो वार्ड को बेहतर तरीके से सुंदर व स्वच्छ बनाने का कार्य किया जाएगा। नगर वासियों का भी कहना है कि इस बार वार्ड में बादल सोनकर की चर्चा बेहतर है। बादल सोनकर के ही सिर पर सभासद का ताज बांधने का कार्य वार्ड वासी करेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.